भटनेर किंग्स क्लब और कोई भूखा ना सोए समिति ने किया ड्राई राशन किट का वितरण
जंक्शन में शिवमंदिर सिनेमा के पास से सुरेशिया में शिफ्ट हुए थे 25 ढोली परिवार
हनुमानगढ़। कोरोना महामारी में कोई भूखा ना सोए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस मंशा को साकार करते हुए सोमवार को भटनेर किंग्स क्लब और कोई भूखा ना सोए समिति की ओर से जंक्शन की सुरेशिया कॉलोनी में 25 घुमंतू ढोली परिवार को ड्राई राशन किट का वितरण जिला प्रशासन की देखरेख में किया गया। कोई भूखा ना सोए समिति के संयोजक श्री तरूण विजय ने बताया कि जंक्शन में शिव मंदिर सिनेमा के पास रह रहे करीब 25 घुमंतू परिवारों को कुछ समय पहले यहां से हटा दिया गया था। अब ये 25 परिवार सुरेशिया के वार्ड नं 56 में गुरूद्वारे के पास टेंट में रह रहे है। सभी 25 परिवारों को आटा, चाय, चीनी, मिर्च, मसाले,तेल इत्यादि के किट वितरित किए गए ताकि कोरोना लॉकडाउन में कोई भी परिवार भूखा ना सोए। भटनेर किंग्स क्लब के श्री कुलभूषण जिंदल ने बताया कि 25 घुमंतू ढोली परिवारों के बारे में जानकारी मिली थी कि उन्हें मिर्च,मसाले, चाय, चीनी इत्यादि की आवश्यकता है। जिला प्रशासन की देखरेख में सभी 25 परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवा दी गई है। प्रत्येक परिवार में 8-10 लोग शामिल है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कोई भूखा ना सोए के आह्वान को साकार करने के लिए जिले में कई सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं। इसमें कोई भूखा ना सोए समिति और भटनेर किंग्स क्लब भी शामिल है जो कोरोना महामारी संकट में जरूरतमंदों को हरसंभव मदद कर रही है। इस अवसर पर कोई भूखा ना सोए समिति के संयोजक तरूण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के श्री भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, संरक्षक आशीष विजय, कोषाध्यक्ष दारासिंह, बॉबी खुराणा, शिवम सिंघल, जतिन बलाडि़या, मोहित बंसल और रामस्वरूप भाटी उपस्थित थे।