Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार की जारी एडवाईजरी का पालन करें:-राहुल पारीक

चूरु जितेश सोनी - पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा हैं तो हम भी इससे परे नहीं है, देश प्रदेश की सरकार सतर्क है, ऐसे में  लोहिया महाविद्यालय के युवा छात्र नेता राहुल पारीक  का कहना  हैं कि आज के इस संकटकाल में अपनी राजनीतिक सोच के आधार पर कहूंगा कि कोई पक्ष विपक्ष अथवा राजनीतिक मर्यादा अभी नहीं है। वर्तमान में हमारे देश की सेवा सुरक्षा ही हमारा कर्तव्य व मर्यादा है क्यूंकि किसी देश की वास्तविक संपत्ति उसके नागरिक होते हैं देश की अर्थव्यवस्था बहा के नागरिकों पर निर्भर होती है  अगर हमारे लोक डाउन से एक भी जान बचती है तो हमें एतराज नहीं करके खुलकर समर्थन करना चाहिए आज हम इस समय में देखें तो हम पायेंगे की हम विश्व के सबसे शक्तिशाली राष्ट्र के नागरिक हैं, जिसके समक्ष अमेरिका जैसी महाशक्ति दवा कि मांग कर रही हैं, हमारे देश के लोगों की इम्युनिटी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर सम्पूर्ण विश्व सम्मान की दृष्टि से देख रहा है, आज विश्व के सभी देश हमारी तरफ देख रहे हैं कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जो इस महामारी को हरा सकता है। हमें इससे मिलकर लड़ना मिलकर इसे हराना हैं तथा आप सभी से इस समाचार पत्र के माध्यम से निवेदन है कि सरकार की जारी एडवाईजरी का पालन करते हुए पुलिस, स्वास्थ्य, तथा सफाई कर्मियों का सहयोग करें।