Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ तहसीलदार कपिल उपाध्याय के पिता ने प्रधानमंत्री कोष में दिए पचास हजार रूपये

नवलगढ़।  नवलगढ़ तहसीलदार कपिल उपाध्याय के पिता बंशीधर उपाध्याय एक रिटायर्ड अध्यापक है जो 2007 में सेवानिवृत हो गए ।  अभी जो कोरोना को लेकर परेशानी चल रही है उसमे उन्होंने अपनी पेंशन में से पचास हजार रूपये प्रधानमंत्री कोष में दिए है।  हमने इस पर कपिल उपध्याय से बात की तो उन्होंने कहा की पिताजी ने अपनी पेंशन से ये फंड दिया है।  कपिल उपध्याय चूरू के तारानगर तहसील के साहवा के रहने वाले है और अभी नवलगढ़ में पदस्थापित है।