Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

जनता रसोई का नोवा दिन,नर सेवा नारायण सेवा में लगे सभी कार्यकर्ताओं का आभार - थानाधिकारी महावीर सिंह


नवलगढ -भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया भारतीय जनता पार्टी नवलगढ द्वारा संचालित नोवे दिन आज 1500 भोजन पैकिट जरूरतमंद तक पहुंचाये गए । भाजपा जिला महामंत्री योगेन्द्र मिश्रा बताया आज जनता रसोई का निरीक्षण नवलगढ़ थानाधिकारी महावीर सिंह राठौड़ द्वारा किया गया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस लोकडाउन में जनता रसोई द्वारा दी जा रही सेवा के लिए सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और साथ सरकार द्वारा बताई जा रही सभी गाइड लाइन का पालन करने की बात कही साथ ही सभी भामाशाहो द्वारा दिये जा रहे सहयोग के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद भी दिया । 
व्यवस्थाओं के नाते उन्होंने कार्यकर्ताओ से पूरी जानकारी जुटाई साथ ही प्रगतिशील युवा मंच के हरीश मिश्रा ने थानाधिकारी महोदय से आग्रह किया कि जितने भी पुलिसकर्मी अपनी सेवा इस नाते बाजार में दे रहे है उन्हें कल से छाछ का वितरण करेंगे, थानाधिकारी महावीर सिंह ने इस पहल का स्वागत किया । आज सेवाकार्य में प्रगतिशील युवा मंच सचिव हरीश मिश्रा, मनीष जांगिड़, लक्ष्मीकांत बबलू सैन, सुमित बासोतिया, विक्रम चोटिया, पंकज मिश्रा, गणेश सेवका, विजय सोती, विनित घोड़ेला, विजय कुमार इंदौरिया, विकास मिश्रा, आशीष रुपदासका, लोकसेवा ज्ञान मन्दिर ट्रस्ट के संयोजक विशाल पण्डित, धर्मेंद गढ़वाल, विवेक बिबासारिया, सूर्यप्रकाश यादव, मयंक सिंह चौहान, मुकेश शर्मा, अनुराग रुपदासका, नवीन डोकवाल, राकेश चोबदार, अनिल जांगिड़, ज्ञानप्रकाश सुरेका सुरेश सोनी, नन्दकिशोर सोनी, सुभाष शर्मा ने अपनी सेवायें दी ।