Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुकुंदगढ़ में पुलिस ने ड्रोन कैमरे से की निगरानी आमजन से जमात में गए लोगों की जानकारी देने की अपील की

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ ।करोना संक्रमण रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने शनिवार को शहर के अनेक वार्डों में ड्रोन कैमरे से निगरानी करवाई। लॉक डाउन के बीच एसडीएम मुरारी लाल शर्मा द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी के आदेश दिए ।जिस पर थानाधिकारी रामस्वरूप बराला और हरपाल सिंह ने ड्रोन एक्सपर्ट राजेश नायक ने करीब 2 घंटे तक कस्बे के अनेक मोहल्लों के फोटो लिए व रिकॉर्डिंग बनाई गई ।तथा शहर पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखना शुरू कर दिया है। प्रशासन व पुलिस ने लॉकडाउन व धारा 144 तोड़ने वाले लोगों को चिन्हित करने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी ।पुलिस ने ऐसे लोगों पर निगरानी रखनी शुरू कर दि है ।लोकडाउन तोड़ने वाले लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। थाना अधिकारी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से बातचीत कर निजामुद्दीन दिल्ली और अन्य स्थानों पर हुए जमात में शामिल हुए लोगों की जानकारी देने की बात कही।