Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुकुंदगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला रोग विशेषज्ञ ने किया पदभार ग्रहण। मुकुंदगढ़ के दर्द पर अब लग सकेगा महरम।

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़। कस्बे समेत निकट के दर्जनों गांव की महिला रोगियों के लिए अच्छी खबर है। कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षो से रिक्त पड़े महिला रोग विशेषज्ञ के पद पर विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा के प्रयासों से महिला व प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति से कस्बे व देहाती क्षेत्रों के लोगों को फायदा मिलेगा ।बुधवार सुबह 10:00 बजे अस्पताल में नव आगंतुक स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका चौधरी ने कार्यभार ग्रहण किया है। इस अवसर पर डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा कि महिला रोगियों की सेवा के लिए हर  समय सेवा के लिए तैयार रहूंगी।इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ,पार्षद राजकुमार चेजारा सरपंच  राजेश कुमार, सरपंच रघुवीर झुरिया, महेंद्र दादर वालों रामस्वरूप वेद प्रभु दयाल शर्मा दयाशंकर पोरवाल महेश कुल्हारी तथा अस्पताल स्टाफ गण सहित गणमान्य जनों ने डॉक्टर प्रियंका का पदभार ग्रहण करने पर सम्मान किया।