Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

डॉ राजकुमार शर्मा की पहल पर समाजसेवी कैलाश चोटिया ने लगाए पहले ही दिन कई परिंडे

नवलगढ़ - कल यानि 7 मई को डॉ राजकुमार शर्मा ने सभी से अपील की थी की आप पक्षियों के लिए परिंडे लगाए तथा गाय और कुत्ते के लिए रोटी भी बनाये तभी कल ही 7 तारीख को ही समाजसेवी  कैलाश चोटिया ने स्काउट गाइड के कार्यालय में परिंडे  लगाए, कैलाश चोटिया ने सभी से अपील भी की , आप लोग भी अपने घरों में या छत पर परिंडे लगाए जिससे बेजुबान पक्षियों  को राहत मिले  साथ ही गाय और कुत्ते के लिए रोटी भी बनाये। इस मोके पर गंगाधर सुंडा ,अर्जुन सिंह सांखनीय ,रामावतार सबलानिया ,मुरली मनोहर चोबदार ,डॉ संजय सैनी उपस्थित थे इस मोके पर फिजिकल डिस्टेंस की पुरी पालना की गयी।