Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आज जनता रसोई वालों ने ये किया

नवलगढ़ -भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया आज जनता रसोई का 34 वा दिन था, आज से लॉकडाउन में काफी छुटे दीये जाने पर भोजन पैकेट व्यवस्था स्थगन रखी गई । भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा ने बताया 34 दिन से एक सेवा के संकल्प के साथ अनवरत जारी है नर सेवा के साथ लॉक डाउन 1.0 से शुरू हुईं जनता रसोई अब लॉक डाउन 3.0 के बाद जीव मात्र की सेवा में भी जुट गई इसके अंतर्गत आज लोहार्गल में बंदरों केले खिलाकर आये साथ स्थानीय स्तर पर नवलगढ़ शहर में पशुधन व गौसेवा के नाते 4 क्विंटल कच्ची सब्जियों की व्यवस्था, कुतो के लिए डॉग केयर यूनिट के माध्यम से 1000 रोटियां, जनता परिंडा मुहिम के अंतर्गत लगातार पशुधन व पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु परिंडों, पानी की खेल व कुंडों की व्यवस्था की जा रही है अब इस मुहिम में युवा लगातार आगे आ रहे है अभी तक  3 युवाओं की टीम ने अपने अपने वार्डो को गोद लिया है जिनमे वे यह व्यवस्था देखेंगे साथ जिनमे वार्ड नं 2 के नाते विजय सोती, वार्ड नं 28 के नाते मयंक चौहान, वार्ड नं 33 के नाते सुमित बसोतिया ने यह जिम्मेदारी ली है , इसके साथ ही मिश्रा ने सभी लोगो से लॉक डॉउन का समुचित पालन करने की भी अपील की और साथ ही यह भी बताया जनता मास्क मुहिम व जनता प्रवासी सम्पर्क केंद्र लगातार जारी है । आज सेवाकार्य कब नाते प्रगतिशील युवा मंच के सचिव हरीश मिश्रा, सुमित शर्मा, आशीष रूपदासका, मनीष जांगिड़, धर्मेन्द्र गढ़वाल, सुमित बसोतिया, विवेक बिबासरिया, लक्ष्मीकांत बबलू सैन, राकेश चोबदार, अतुल थलिया, सुरेश रूपदासका ने अपनी सेवाएं दी  ।