खबर - रोशन दूत
नवलगढ़ - नवलगढ़ में आज तीन पशु चिकित्सा उपकेंद्र के खोलने के आदेश हुए है। विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने कहा कि ये पशु चिकित्सा उपकेंद्र रामपुरा, ढाका की ढाणी और पबाना में खुलेंगे विधायक डॉ. शर्मा ने कहा, "हमारे लिए प्रत्येक जीव-जंतु का उत्तम स्वास्थ्य अहम" "नवलगढ़ में विकास के कार्य लगातार जारी रहेंगे" शर्मा ने कहा कि अब जहाँ जहाँ पशु चिकित्सा उपकेंद्रों की जरूरत है वहां भी जल्द ही बनाये जायेगे। इससे किसानों को अपने पशुओं को इलाज के लिए दूर नहीं ले जाना नहीं पड़ेगा । क्योकि दुरी बीमारी के समय बहुत अखरती है