चूरू जितेश सोनी न्यूज। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, सूचना एवं जनसम्पर्क राज्यमंत्री तथा प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग व जिला प्रभारी सचिव डॉ. नीरज के पवन ने सोमवार को कोविड से बचाव के लिए संचालित जागरूकता अभियान के तहत कलक्ट्रेट से स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता एवं प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला कलक्टर संदेश नायक, एडीएम रामरतन सौंकरिया, सीईओ आरएस चौहान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक से प्रचार रथ को रवाना किया गया है। प्रचार रथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में माईक के माध्यम से आमजन को कोविड से बचाव तथा सावधानियों के बारे में जागरूक करेगा। बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि प्रचार रथ के माध्यम से आमजन को दो गज दूरी रखने, मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने व सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने के लिये बताया जायेगा।
बाईक रैली से जागरूकता अभियान की हुई शुरूआत
जिले में कोविड बचाव के लिये आमजन को जागरूक करने के लिये शुरू किये गये जागरूकता अभियान की शुरूआत प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बाईक रैली रवाना कर की। जिला कलक्ट्रेट में सुबह 11 बजे प्रभारी मंत्री व प्रभारी सचिव ने बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान केटीसी ग्रुप व कैलाश सैनी ग्रुप के करीब 50 बाईक सवार युवाओं ने कोरोना जागरूकता संदेश आमजन को पहुंचाने का संकल्प लिया। युवाओं ने बाईक पर कोरोना जागरूकता संदेश की तख्तियां लगाकर शहर के विभिन्न मार्ग से गुजरकर आमजन को जागरूक किया।
सामाजिक संस्थाओं का किया सम्मान
जागरूकता अभियान के शुभारंभ पर प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा कोरोना वॉरियर्स व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। चूरू के 30 सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। इसी तरह कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले 108 एम्बुलेंस कार्मिकों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान सामाजिक संस्था ऑल युवा मुस्लिम समाज सेवा संस्थान, केके वाई बी, अमन टस्ट, मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, देवेन्द्र जोशी, संजय सोनी, सद्दाम हुसैन, पंकज सुराणा, साजिद तुगलक, द आईडिया सोसायटी, अमजद तुगलक, कायमखानी वेलफेयर सोसायटी, खिदमतगार संस्था सहित कई संगठन शामिल थे।
केटीसी ग्रुप ने मॉस्क व पीपीई किट किये भेंट
जागरूकता अभियान के शुभारंभ पर केटीसी ग्रुप की ओर से प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग को चिकित्सा विभाग के लिये 80 पीपीई किट, 400 सेनेटाईजर, 05 थर्मल स्केनर तथा 2500 मॉस्क भेंट किये गये। केटीसी ग्रुप के सचिव रफीक चौहान ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना जागरूकता अभियान के लिये दस हजार पोस्टर छपवाये गये हैं। प्रभारी मंत्री ने पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर हाजी मोहम्मद जाटू, वजीर भाटी, अहमद हुसैन, इमामुददीन मलनस, रफीक राजगढिया, हारून मलनस, गुलाम हुसैन गौरी, याकुब राजगढिया, युसुफ भाटी, सतार चौहान, इमरान चौहान, सिकन्दर भाटी, अजीज चौहान, हारून चौहान, अकरम एडवोकेट, अख्तर रसूल, मंगतू भाटी मौजूद थे।
चिकित्सा विभाग की स्टॉल का किया निरीक्षण
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग व प्रभारी सचिव नीरज के पवन ने चिकित्सा विभाग की ओर से जागरूकता अभियान को लेकर लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना वॉरियर्स व विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीसीएमओ डॉ. अहसान गौरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से आमजन को जागरूक करने के लिये मॉस्क वितरण करवाया गया। इसके अलावा लोगों को हाथ सेनेटाईज करने के बारे में भी बताया गया। इस दौरान मेडिकल टीम की ओर से 100 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस अवसर पर डॉ. सुमन धानिया, डॉ. इमरान गौरी, डॉ. मोहम्मद मंसूरी, डॉ. कविता, डीपीएम संग्राम सिंह, बीपीएम ओमप्रकाश, सुपरवाइजर सुनीता व गजेन्द्र चौहान मौजूद रहे।
वॉल पेटिंग व नवाचार से दिया विद्यार्थियों ने संदेश
प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने सोमवार को जिला पुलिस व फिल्मस्थान की ओर से कोरोना जागरूकता अभियान के दौरान विद्यार्थियों द्वारा की जा रही वॉल पेटिंग का अवलोकन कर विद्यार्थियों का हौसला बढाया। फिल्मस्थान के मुदित तिवारी ने बताया कि विद्यार्थियों ने कलक्ट्रेट परिसर में चार स्थानों पर वॉल पेटिंग कर कोविड-19 वायरस से बचाव का संदेश दिया। इसी तरह दीवारों पर भी जागरूकता संदेश बनाकर लोगों को सुरक्षित रहने का संदेश दिया। उन्होंने पुलिस विभाग की ओर से जिले में चलाये जा रहे नवाचारों के तहत सोशल मीडिया जागरुकता कैम्पेन की भी चर्चा की। इस दौरान पंकज सैनी, सोनिया जाड़ीवाल, काजल सैनी, अर्चना, तनिष्का तिवाड़ी, सौरभ प्रजापत, मोना व सुमन मौजूद रहे।