Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

चूरू जितेश सोनी न्यूज। सैनिक बस्ती स्थित शहीद स्मारक पर कांग्रेस अग्रिम संगठन व एनएसयूआई के संयुक्त आयोजन में भारत चीन बॉर्डर पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर  एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आसिफ खान ने श्रदासुमन अर्पित करते हुए बताया कि देश के उन माता पिताओ का सीना 56 इंच का हो जाता है जिनके लाडले सेना में भर्ती होते हैं।।खान ने चीन की हरकत को कायराना बताया और कहाँ की इस दुखद घड़ी में पूरा देश एकजुट है।।इस अवसर पर आसिफ ने केंद्र सरकार की नीतियों को भी कोसा ओर कहा कि देश मे शोक की लहर है, तिरंगे में लिपटे सैनिको इटशके शव आ रहे है और भाजपा के नेता केन्द्र की मोदी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने का जश्न मना रहे है व वर्चुअल रैली कर रहे है,, ये बेहद दुखद है।इस अवसर पर विकास मील,हेमंत सिहाग,प्रदेश महासचिव आसिफ खान,सद्दाम हुसैन,पार्षद शाहरुख खान,पार्षद तौफीक खान,पार्षद शाहिद खान,पुलकित चौधरी,पार्षद आबिद खान,विक्की खान,सुरेंद्र शर्मा,मौसिम खान,अशोक सरावग,नदीम राईन,समीर खान,जयवीर राठोड़,शोएब खान,पार्षद इस्माइल भाटी,इमरान,हेमंत सैनी,सोयल,लोकेश भाकर आदि   उपस्थित हुए व श्रदासुमन अर्पित किए।