Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

युवाओं को बहुत याद आए मिंतर जी

नवलगढ़ -लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा स्व. केशरदेव जी मिंतर को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। तहसील प्रभारी विशाल पंडित ने बताया कि हम पिछले 21 दिनों से लगातार मुक्तिधाम में श्रमदान का कार्य कर रहे है, बचपन से ही मिंतर जी के अद्भुत व्यक्तिव को सुनते आए है। जो हमे समय समय पर निरंतर प्रेरणा देता है। श्रंद्धाजलि सभा में दो मिनट का मौन रखा गया ,उनकी स्मृति में एक पेड़ और एक परिंडा लगाया गया । इस सभा में पूर्व पार्षद विष्णू कुमावत ,राकेश रोलन,विशाल पंडित, कृष्णकांत डीडवानिया,विनीत घोड़ेला,मुकेश  
झखनाडिया, विजय सोती,  डॉ. विकाश सैनी, सूर्यप्रकाश ,दिनेश कुमावत,अनुज शर्मा,दीपक चेजारा,पंकज आदि मौजूद रहें