जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन संचालित राजकीय स्कूल्स में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए 31 जुलाई 2020 से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन पत्र संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के कार्यालय में 31 अगस्त 2020 को सायं 6 बजे तक रजिस्टर्ड/साधारण डाक/स्पीड पोस्ट/व्यक्तिशः भिजवाये जा सकते हैं।
अतिरिक्त निदेशक प्रशासन मुकुल शर्मा ने बताया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2020-21 के लिए चयन जिला स्तरीय मेरिट के अनुसार जिला मुख्यालयों पर काउंसलिंग द्वारा होगा। उन्होंने बताया कि विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट www-rajswasthya-nic-in पर उपलब्ध है।