खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी- भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मदनलाल सैनी की जयंती पर भाजपा शहर मंडल खेतड़ी के तत्वाधान में सोमवार को भोपालगढ़ स्थित रानी चुंडावत शक्ति मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण किया! भाजपा शहर मड़ल अध्यक्ष दिनेश सैनी ने बताया कि भोपालगढ़ में पीपल और बरगद के पेड़ लगाए हश हैं !जिनका संरक्षण का जिम्मा भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया है प्रतिदिन सुबह आकर पेड़ पौधों की देखरेख करने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है !इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन उमराव सिंह कुमावत ,पवन शर्मा, मन्नालाल सैनी, डा. पारस वर्मा ,डा. अनिल मांवर, डालचन्द चंचलानी, सुरेन्द्र खटाणा बांसियाल , बिष्णु पारीक , विक्रम बांसियाल , श्री राम कुमावत आदि सभी ने संकल्प लिया ।