Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीएमएचओ ने किया नवलगढ़ क्वारन्टीन सेंटर और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

खबर - कुलदीप सांखला 
नवलगढ़ । सीएमएचओ डॉ छोटेलाल ने शनिवार को नवलगढ़ क्वारन्टीन सेंटर और चार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। डॉ छोटेलाल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढिगाल और मांडासी, उप स्वास्थ्य केंद्र घोड़ीवारा कला व खुर्द  का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, योजनाओं की प्रगति, राष्ट्रीय कार्यक्रमो का सफल क्रियान्वयन मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, गेर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग, कोरोना नॉर्म्स की पालना आदि की समीक्षा कर वस्तुस्थिति जानी। इसके बाद सेटेलाइट हॉस्पिटल नवलगढ़ और क्वारन्टीन सेंटर पहुंचकर दवाइयों की उपलब्धता, साफ सफाई, खाने रहने सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि क्वारन्टीन सेंटर पर सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर नवलगढ़ बीसीएमओ डॉ गोपीचंद जाखड़, सेटेलाइट हॉस्पिटल प्रभारी डॉ नवल सैनी भी मौजूद रहे।