Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

श्रद्धा नाथ जी महाराज की 35 वी पुण्यतिथि मनाई

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़। बाईपास रोड पर स्थित श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर एवं आश्रम के प्रांगण में रविवार को श्रद्धा नाथ जी महाराज की 35 वी पुण्यतिथि सूक्ष्म कार्यक्रम सरकारी नियमों का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंस रखते हुए एवं उसका उपयोग करते हुए मनाई गई। इस मौके पर भजन ,आरती, अभिषेक, प्रार्थना, प्रसाद, कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से आयोजित किए गए। दिन भर भक्तों एवं सेवक आते रहे श्रद्धा नाथ जी महाराज की प्रतिमा के दर्शन करते रहे । योगी चेतन नाथ जी महाराज ने बताया कि श्रावण शुक्ला छठ को गुरु महाराज  श्रद्धा नाथ जी महाराज की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सरकारी दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए बहुत छोटे रूप में पर्व मनाया गया। इस मौके पर अभय नाथ महाराज, मोहनदास, शक्तिनाथ, राजेंद्र ,रामकरण डांगी, रघुबीर  बांगड़ वा,   रामनिवास महला, राजेश भिवानी, संजय भिवानी ,उमेद, राजाराम सुरोलिया, रामजी लाल शर्मा ,प्रेमी दुल्ड , सहित सेवक उपस्थित थे।