Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बड़वासी में सम्पन्न हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

नवलगढ़ -ग्राम बड़वासी में यूथ क्लब द्वारा आयोजित करवाई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि नवलगढ़ महिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती सुभिता सीगड़ कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच एड. विजेंद्र जी दूत ने की इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि गफूर जी लांगा व हमीद जी कुरैशी रहे।  प्रतियोगिता के फाइनल मैच में गंगासागर की ढाणी टीम ने  बड़वासी टीम को 15 रन से हराकर कर टूर्नामेंट अपने नाम किया। मैन ऑफ द सीरीज गंगासागर की ढाणी के मंगलचंद रहे वहीं मैन आफ द मैच बड़वासी के नरेश रेपस्वाल रहे। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो के साथ एक - एक पौधा भेंट किया गया तथा सभी को संकल्प दिलवाया गया कि वे इनको लगा कर इनका ध्यान रखें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करेंगे। इस अवसर पर जावेद अली, ओमदयाल,राकेश व संदीप ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।