खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को एनेस्थेसिया विशेषज्ञ डॉ महेश दतुसलिया ने कार्यभार ग्रहण किया। पालिका चेयरमैन सत्यनारायण सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर डॉ दतुसलिया का सम्मान किया ।पालिका उपाध्यक्ष बिलाल खत्री ,चिकित्सा प्रभारी डॉ शिवदान सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल ,मनोनीत पार्षद महेंद्र दादर वाल, वेद रामस्वरूप शर्मा, मुकेश पोरवाल, पुरुषोत्तम शर्मा, रजनीश महला घोड़ी वारा ,अरविंद चौबे, दयाशंकर पोरवाल ,सुरेश शर्मा, ताराचंद महला ,पार्षद राजकुमार चेजारा ,पूर्व पार्षद राजकुमार कटारिया ,रामनिवास महरिया ,पूर्व उपाध्यक्ष मंजूर कुरेशी ,सुरेंद्र खिचड़, अमित बिर्ख, पूर्व पार्षद ओमप्रकाश बिर्ख, जाकिर पठान, अजीत, श्याम भूत ,डीके सुरोलिया ,जितेंद्र पबाना, जाफर व्यापारी, बाबू व्यापारी, बाल किशन बेरीवाला, महेंद्र ट्रेलर ,महेश गोयल ,वीरेंद्र साह, प्रदीप शेखावत, समेत अस्पताल स्टाफ कर्मी आदि मौजूद रहे।कार्यकर्ताओं ने चिकित्सक की नियुक्ति पर विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा का आभार जताया। इस अवसर पर डॉ दतुसलिया ने कहा कि रोगियों की सेवा के लिए हर समय तैयार रहूंगा l