Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुकंदगढ़ नगरपालिका की साधारण सभा की हुई बैठक

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़। नगर पालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक चेयरमैन सत्यनारायण सैनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में ईओ रामनिवास कुमावत ने बैठक का एजेंडा पढ़कर सुनाया ।इस दौरान मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2018-19 के स्वीकृत कार्यों के भुगतान के अनुमोदन विभिन्न विकास कार्यों व ठोस कचरा प्रावधान कार्यों पर अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति व भुगतान के अनुमोदन प्रस्ताव पर सहमति बन गई। इसके अलावा स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग की ओर से नगर पालिका के अकेछित लेखों के आछेपो की स्वीकृति व राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 69 ए के तहत  पट्टे की पत्रावली में स्टेट ग्रांट एक्ट के अंतर्गत पट्टे की पत्रावली ओं पर विचार विमर्श कर सर्व सम्मति  से प्रस्ताव पारित किए गए ।बैठक में पालिका उपाध्यक्ष बिलाल खत्री, पार्षद राजकुमार चेजारा ,अजय कुमार सैनी, मोहम्मद जावेद ,सुरेश कुमार, प्रकाश जांगिड़ , बालाराम कुमावत, सरोज देवी ,सुनीता देवी, सुमित्रा सैनी, मनोनीत पार्षद शुभकरण झाझोट महेंद्र दादरवाल सरिता देवी सुरोलिया, असलम रंगरेज मौजूद थे।