Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

गौतम स्कूल की प्रीति कड़वासरा 97.60 अकों के साथ नवलगढ टॉपर

नवलगढ- घूमच्चकर स्थित गौतम बालिका विद्यापीठ की छात्रा प्रीति कड़वासरा ने 97.60ः अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । रीतिका झाझड़िया ने 95.80ः, अंकिता मिठारवाल 91.80ः,सविता राड़ ने 91.80ः, वंषिका वर्मा ने 90.80ः प्रियंका मील ने 89.60ः, मैना सर्वा ने 89.20ः, निशा  बगड़ीया 89.20ः, साक्षी कल्याण ने 87.00ः अंक प्राप्त कर विद्यालय की चली आ रही परम्परा  को कायम रखा । विद्यालय की प्राचार्या कमलेश  झाझडिया ने बताया की 12वी विज्ञान का परीणाम 100 प्रतिशत  के साथ 5 छात्राओं ने 90 प्रतिशत  से अधिक व 20 छात्राओं ने 80 प्रतिषत से अधिक तथा 14 छात्राओं ने 75 प्रतिषत से अधिक अंक प्राप्त किये ।प्रशासनिक  अधिकारी  गौतम झाझड़िया ने सभी छात्राओं को माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा संस्थान सरंक्षक डॉ वी.एस. झाझड़िया ने छात्राओं को साधुवाद देते हुऐ, अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संतत, मेहनत करते रहने का आहवान किया । इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक व स्टॉफ सदस्य प्रेम,  वर्षा,  विज्यलक्ष्मी,  अनूप  राकेश  कुमावत,  विजेन्द्र काजला श्री कशी  प्रसाद आदि सदस्य उपस्थ्ति थे ।