नवलगढ़- कस्बे के युवा व्यवसायी एवम् युवा वैश्य महासम्मेलन के नगर अध्यक्ष अनिल अग्रवाल के पुत्र तथा नवलगढ़ व्यापार परिषद के अध्यक्ष श्रीलाल अग्रवाल के पौत्र उज्जवल अग्रवाल ने सीबीएसई द्वारा घोषित 12 वीं वाणिज्य के रिजल्ट में 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवलगढ़ कस्बे का नाम रोशन किया है। डूंडलोद पब्लिक स्कूल डूंडलोद के विद्यार्थी उज्जवल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और अपने परिवार के सदस्यों को दिया है । उज्जवल ने बताया कि उसने अपनी इस सफलता के लिए कड़ा परिश्रम किया है उसने आगे बताया कि उसने नियमित रूप से प्रतिदिन 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई की है। उज्जवल की उपरोक्त सफलता पर कस्बे के सभी लोगो ने बधाई देते हुए एवम् अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्जवल के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
- Home-icon
- Features
- _Division
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel