Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नवलगढ़ :-दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थाओं में 74वां स्वतंत्रता दिवस सादगी के साथ मनाया गया।पोदार कॉलेज में डॉ सत्येन्द्र सिंह ने पोदार टी टी कॉलेज में प्राचार्या डॉ दुर्गा भोजक ने पोदार जीपीएस में प्राचार्या श्रीमती सोनिया मिश्रा ने पोदार एस.के.पी. में प्राचार्या सुश्री प्रेमलता ने एवं पोदार एस.के.पी, बेरी में सुश्री वैषाली व श्रीमती सुमनलता ने पोदार हिन्दीमाध्यम में प्राचार्य डॉ मोहन सिंह ने पोदार आईटीआई में प्राचार्य श्री श्यामसुन्दर बक्षी ने राष्ट्र ध्वज फहराया।कोरोनो के बढ़ते प्रभाव के कारण सभी नियमों की पालना करते हुये आपसी दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर स्टाफ की 33प्रतिशत उपस्थिति व मास्क सेनेटाइजर आदि का विशेष ध्यान रखा गया।
पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  श्री एम.डी  शानबागजी एवं पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो. एम.सी. मालू ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी।
दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सभी को 74वें स्वतन्त्रता दिवस पर शुभकामनाएँ प्रेषित की।