Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

महंत अघोरी बाबा शैलेन्द्र नाथ महाराज का आयोध्या से लोटने पर मंडी व कस्बें में हुआ भव्य स्वागत

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुन्दगढ़! मुकुन्दगढ़ के कुम्भनाथ दरबार के महंत अघोरी बाबा शैलेन्द्र नाथ महाराज का आयोध्या से लोटने पर मंडी व कस्बें में भव्य स्वागत किया गया। मंडी चौराहा प्रमोद पचलंगिया के नेतृत्व में एवं एक्सीस बैंक के सामने चैयरमेन सत्यनारायण सैनी  के नेतृत्व में बाबा के भक्तों ने बाबा का साफा, शॉल माल्यपर्ण कर सम्मान किया गया। बाबा शैलेन्द्र नाथ आयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के शामिल हुए थे एवं उन्होनें मंदिर निर्माण में कोई रूकावट ना आए इसके लिए यज्ञ भी किया था। इस मौके पर नरेश कनोई, डॉ. नन्दकिशोर कुमावत, महेश गोयल, राजकुमार सोनी, रमेश बाल्मिकी, महेन्द्र दादवाल, कमल मुन्दडा, आलोक शर्मा, शुभम कनोई, दयाशकंर पोरवाल, विकास कुल्हरी, उम्मेद ख्यालिया, मौजूद रहे।