Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ सरपंच यूनियन के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया अपने पद से इस्तीफा , बताये पांच कारण

खबर - रोशन दूत 
नवलगढ़ - अभी हाल  ही में नवलगढ़ में सरपंच यूनियन के चुनाव हुए थे जिसमे चिराना सरपंच राजेंद्र सिंह शेखावत को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।  लेकिन चिराना सरपंच ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है।  उन्होंने अपने इस इस्तीफे में 5 कारणों का उल्लेख किया है जिसमे उन्होंने  पहला कारण लिखा की  सरपंच यूनियन नवलगढ़ के अध्यक्ष का चुनाव आनन-फानन में बिना किसी पूर्व सूचना के संपन्न कराया गया ,दूसरा सभी सरपंच इस चुनाव से अवगत नहीं थे इसलिए उनकी उपस्थिति कम रही ,तीसरा  अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जो तरीका होना चाहिए जैसे सभी सरपंचों की सहमति से या वोटिंग करवाकर या लॉटरी से चुनाव हो यह पहले से ही स्पष्ट होना चाहिए था चौथा कारण सभी सरपंचों को चुनाव करवाने की विधि से अवगत कराना अति आवश्यक था जिसका पालन नहीं हो सका पांचवा और अंतिम कारण ये की महिला सरपंचों की उपस्थिति बहुत कम थी  उन्होंने लिखा की उनका ये इस्तीफा  तत्काल प्रभाव से लागू करने का श्रम करें .