खबर- कुलदीप साँखला
मुकुंदगढ़- नगर पालिका परिसर में आज नगर पालिका चेयरमैन सत्यनारायण सैनी अधिशासी अधिकारी रामनिवास कुमावत के द्वारा नए भवन का लोकार्पण किया गया पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने बताया कि नगर पालिका में लंबे समय से भवन की आवश्यकता थी। विधायक महोदय ने मुकुंदगढ़ की जनता की भावनाओं को देखते हुए मुकुंदगढ़ नगर पालिका में भवन बनवा के मुकुंदगढ़ क्षेत्र के लोगों को एक तोहफा दिया है। मैं और मेरे मुकुंदगढ़ क्षेत्र के लोग हमेशा उनके आभारी रहेंगे इस मौके पर वाइस चेयरमैन बिलाल खत्री, पार्षद राजकुमार चेजारा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभिता सिगड ,सेवादल प्रदेश सचिव अनोखा सैनी ,सचिन सैनी डूंडलोद, दयाशंकर पोरवाल ,रामस्वरूप वैद ,विनोद सैनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल, अरविंद चौबे, महेंद्र दादरवाल, आरिफ़ भाटी, शुभकरण झाझोट, असलम रंगरेज ( बाबू) , प्रेमपाल दुलर, सुरेश कुमार जग्रवाल, रामनिवास महरिया, डीके सरोलिया, बनवारीलाल शर्मा, इक़बाल लोहार, सलीम रंगरेज, रमेश छिपी, ज़ाकिर पठान, बुधराम योगी, रजनीश महला व समस्त स्टाफ ,नगर वासी आदि लोग मौजूद थे