Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

60 दिनों से चल रहा है मुक्ति धाम में श्रमदान एवं सेवा कार्य


नवलगढ़ -लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा चलाए जा रहे हमारी धरोहर हमारी विरासत संरक्षण अभियान के तहत आज सुबह 5 बजे से 7:30 बजे तक वीर बालाजी के आगे स्थित मुक्तिधाम में श्रमदान करने पहुंचे ट्रस्ट के पदाधिकारी जिसमें  में घास फुश खरपत वार को नष्ट किया पेड़ पौधों की देखभाल की यह कार्य फाउंडेशन के सचिव पुष्पेंद्र सिंह  ट्रस्ट प्रभारी विशाल पंडित के निर्देशन में    में किया जा रहा है इसमें ग्रीन  ग्लोबल फाउंडेशन के  घनश्याम मावतवाल विष्णु कुमावत राकेश मेघवाल ट्रस्ट संरक्षक डॉ विकास सैनी अध्यक्ष कृष्णकांत डीडवानिया उप तहसील प्रभारी मुकेश झक नाडिया धर्मेंद्र गढ़वाल कार्यालय प्रभारी दीपक चेजारा आदि 60 दिन से श्रमदान कर रहे हैं