Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नंदेश्वर महादेव मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा हुई

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ ।कस्बे में मुख्य बस स्टैंड पर जलदाय विभाग कार्यालय के निकट नवनिर्मित इच्छापूर्ण नंदेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार एवं शीतला माता तथा बालाजी की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा पंडित महेश शर्मा के सानिध्य में विधिवत मंत्रोच्चारण एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इसके पश्चात महा आरती हुई तथा प्रसाद वितरण हुआ ।इस मौके पर मंगलवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ ।जिसमें स्थानीय भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी ।इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने पट्टी का लोका पर्ण कर मंदिर का शुभारंभ किया। इस मौके पर रजनीश गोड, प्रभु जी शर्मा, राजाराम सुरोलिया ,संजू जांगिड़, पार्षद राजकुमार चेजारा, पार्षद सुमित्रा सैनी, पूर्व पार्षद राजकुमार कटारिया ,पहलाद चेजारा ,रजनीश महला, घोड़ी वारा ,सुरेश शर्मा एडवोकेट, बुधराम जांगिड़ ,रमेश दर्जी, नागर मल सैनी, सुरेंद्र हवलदार, पुरषोत्तम सहित भक्त गण उपस्थित थे।