Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुकुंदगढ़ में हुआ इंदिरा रसोई का शुभारंभ।

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ ।राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका के सौजन्य से कस्बे के अंबेडकर भवन में इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया। पूर्व मंत्री व विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है कि कोई भूखा न सोए इसी के लिए इंदिरा रसोई की स्थापना की गई है। पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने बताया कि यह सुविधा सुबह 8:30 से 1:00 तथा सांय 5:00 से 8:00 बजे तक रहेगा। जिसमें हर आमजन को 8 रुपए  में भरपेट भोजन मिलेगा इस अवसर पर एसडीएम इंद्राज सिंह, ईओ रामनिवास कुमावत, नायब तहसीलदार महावीर सिंह, महिला ब्लॉक  कांग्रेस अध्यक्ष सुभीता सिगड ,पालिका उपाध्यक्ष बिलाल खत्री, प्रदेश सचिव अनोखा सैनी, , पार्षद राजकुमार चेजारा दयाशंकर पोरवाल ,जितू पबाना, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल, पूर्व पार्षद राजकुमार कटारिया, मेहरचंद बिर्ख, महेश शर्मा, रमेश दर्जी, बुधराम योगी, वेद रामस्वरुप शर्मा ,गिरधारी गुर्जर, आरिफ भाटी, अजीज, इकबाल लुहार, सलीम रंगरेज, रामनिवास महरिया ,प्रभु दयाल शर्मा ,अरविंद चौबे, नरेश बूरी, प्रहलाद चेजारा, पुरुषोत्तम शर्मा, आनंदीलाल चेजारा रजनीश महला, महेंद्र दादरवाल ,सहित कार्यकर्ता व गणमान्य जन उपस्थित थे।