Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

एस एफ आई का धरना समाप्त लिखित आश्वासन पर माने छात्र



नवलगढ़ -
चौथे दिन धरना स्थल पर उपखंड अधिकारी नवलगढ़ अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नवलगढ़ व सिवरेज प्रोजेक्ट मैनेजर आदि धरने पहुँचे उन्होंने धरनार्थियों से वार्ता की वार्ता में तहसील अध्यक्ष पुष्पेन्र्द कङवासरा, तहसील महासचिव आशीष पचार छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल चौधरी व पूर्व जिला उपाध्यक्ष जूबेर खोखर मौजुद थे वार्ता मे अधिकारीयो ने गन्दे पानी का समाधान करने का लिखित मे जनवरी माह तक स्थाई समाधान करने का आश्वासन दिया स्थाई समाधान से पहले अस्थाई समाधान के लिए टेकरों से पानी निकाला जायेगा व दवा का छिङकाव किया जायेगा व पिछे कि चार दिवारी का इसी सप्ताह हि कार्य शुरू किया जायेगा आदि मागो पर सहमती हुई इस दौरान जूबेर खोखर ने कहा की आगे भी हम अन्य मागो को लेकर संघर्ष करते रहेगे इसके बाद धरना स्थगित किया गया व तहसील अध्यक्ष पुष्पेन्र्द कङवासरा ने सबका आभार व्यक्त किया इस दौरान प्रमोद नवलडी, राज शर्मा,गुड्डू वर्मा ,महेश बसावा,बाबू,दीपचन्द मील,विकास खेदड,पुष्पेन्र्द कङवाल ,आकाश लाम्बा,विकास रेपस्वाल,सदींप रणवा आदी मौजूद थे