नवलगढ़ - बेटी बचाओ अभियान के तहत एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल अलायंस क्लब के प्रांत पाल सुरेंद्र ख्यालिया, संयोजक कृष्णकांत डीडवानिया, संयोजक दिनेश कुमावत ने घर घर जाकर बच्चों के माता-पिता का सम्मान किया। सुरेंद्र ख्यालिया ने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। साथ ही संयोजक कृष्णकांत डीडवानिया ने बताया कि सरकारी अस्पताल में जाकर बच्चियों का डाटा इकट्ठा करके हर सप्ताहिक कार्यक्रम रखा जाएगा। साथ ही बच्चों के माता-पिता को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा बताया जैसा कि जिस घर में बच्ची का जन्म होता है वह घर स्वर्ग के समान होता है। यह कार्यक्रम डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ की प्रेरणा से किया जा रहा है।