Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

चिड़ावा -जलदाय विभाग की कार्यशैली से आम जन में आक्रोश


एक सप्ताह से हो रही पानी की समस्या का समाधान न होने पर  जताया विरोध,  आंदोलन की दी चेतावनी

चिड़ावा-बावलिया बाबा मोहल्ला कमेटी वार्ड नंबर 22 एवं जिला उपभोक्ता समिति की तरफ से जलदाय विभाग की तरफ से हो रही हठधर्मिता एवं स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ के विरोध में चौरासिया मंदिर में आक्रोश बैठक का आयोजन हुआ। सभा की अध्यक्षता गिगराज चौरसिया ने की। सभाओं को संबोधित करते हुए जिला उपभोक्ता समिति के नगर अध्यक्ष राधेश्याम सुखाड़िया ने बताया कि संपूर्ण चिड़ावा में गंदे पानी की समस्या से जनता का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है। वही आधे चिड़ावा में इस भयंकर सर्दी के मौसम में भी भारी जल संकट चल रहा है। सुखाड़िया ने सोमवार को जलदाय विभाग के सामने विभाग की हठधर्मिता के खिलाफ प्रदर्शन की बात कही। समिति के जिला अध्यक्ष प्रभुशरण तिवाडी ने कहा कि जलदाय विभाग की अकर्मण्यता से शहर परेशान है उन्होंने विधायक महोदय से शिकायत की बात कही।बावलिया बाबा मोहल्ला समिति के सचिव सुनील अग्रवाल ने बताया कि चौरासिया मंदिर के निकट पिछले 1 सप्ताह से भयंकर पानी की समस्या बनी हुई है। विभाग के अधिकारीयो द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।  बैठक को जिला उपभोक्ता समिति के जिला संगठन मंत्री कैप्टन शंकरलाल महरानिया, पंडित उमाशंकर जोशी, कांति प्रसाद हलवाई ने भी संबोधित किया।  इस दौरान विनोद चौरसिया,मुकेश हलवाई अनुज भागेरिया, अशोक भारतीय, विश्वास जोशी, विकास भारतीय,गीता पाराशर, राजकुमारी तिवारी, शशि जोशी,  आशा देवी अग्रवाल, निर्मला देवी, अंशु शिवानीवाल, मौसमी देवी, पूनम चौरसिया  सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद रहे।