Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ के लाल व् खंडेला के एसडीएम राकेश ख्यालिया का राज्यपाल ने किया सम्मान , नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा ने दी बधाई


नवलगढ़ -
25  जनवरी को देश में राष्ट्रिय मतदाता दिवस मनाया जाता है।  इस अवसर पर राज्य के विभिन्न जिलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को और राज्यपाल की ओर से राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। इसमें नवलगढ़ के रहने वाले राकेश ख्यालिया का भी सम्मान किया गया। राकेश ख्यालिया इस समय खंडेला में उपखण्ड अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे है।  इनकी शुरूआती पढ़ाई नवलगढ़ की प्रेरणा स्कूल में हुई  उसके बाद चित्तौड़ के सैनिक स्कूल व् महाराजा कॉलेज से इन्होने पढ़ाई की। खंडेला के एसडीएम व् नवलगढ़ के लाल राकेश ख्यालिया को सम्मान मिलने पर नवलगढ़ की विधायक व् पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ राजकुमार शर्मा ने बधाई  प्रेषित की साथ ही  उन्होंने कहा की नवलगढ़ के लोग जहाँ भी रहते है वो वहां अपनी एक छाप छोड़ जाते है।