Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नगर पालिका की अनूठी पहल किया ,सफाई कर्मियों का सम्मान।

खबर - कुलदीप सांखला 

मुकुंदगढ़ ।नव वर्ष के मौके पर सफाई कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए नगर पालिका ने एक अनूठी पहल की है ।शहर के सौंदर्यीकरण एवं कचरा प्रबंधन में सफाई कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सवेरे वे कड़कड़ाती ठंड मैं इस काम में जुट जाते हैं ।आखिरकार उनके दर्द को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामनिवास कुमावत ने पहचाना तथा उनके कार्य की प्रशंसा एवं उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उनका सम्मान करने पर विचार किया। शनिवार को अधिशासी अधिकारी कुमावत एवं नगर पालिका स्टाफ ने सभी सफाई कर्मियों को मिठाई तथा उपहार देकर उनका सम्मान किया। कुमावत ने  आमजन से भी अपील की जो व्यक्ति सेवा प्रकल्पो से जुड़े रहते हैं ।उनका सम्मान करना चाहिए।उल्लेखनीय है कि नगर पालिका में कुल 63 सफाई कर्मी है ।जिनका मिठाई एवं उपहार देकर सम्मान किया। कार्यवाहक सफाई निरीक्षक श्याम लाल झाझोट ने नगरपालिका की इस अनूठी पहल का स्वागत किया है ।तथा अपेक्षा की है कि भविष्य में भी नगरपालिका उनके दुख दर्द में शामिल रहेगी। इस मौके पर नरेंद्र काला, पूनम सिहाग सहित अधिकारी गण  एवं प्रशासक उपस्थित थे।