Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डाॅ चन्द्र कान्त गौतम ने किया निरीक्षण


खबर - पवन दाधीच 
खिरोड़ -डाॅ चन्द्र कान्त गौतम उप निदेशक आयुर्वेद विभाग झुन्झुनू ने गुरुवार को लोहार्गल के राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय का सघन निरीक्षण किया। डॉ गौतम ने निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया वही अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक को आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन अधिक से अधिक करवाने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान डॉ गौतम ने ढीगाल में डाॅ अन्नपूर्णा शर्मा, नर्स संतोष शर्मा, मुकुन्दगढ में डाॅ समीरा अहीर, डूमरा में डाॅ राकेश शर्मा, बलरिया में डाॅ राकेश माहिच, नर्स ज्योति यादव, नवलगढ़ में डाॅ महावीर प्रसाद सैनी, कम्पाउडर राजकुमार सैनी, लोहार्गल में डाॅ उषा स्वामी कोट में डाॅ प्रताप राम कुमावत, कम्पाउडर सुमेर सिंह गुर्जर उपस्थिति मे डाॅ गौतम ने सभी स्थानों पर कार्यरत कार्मिकों को निर्देश दिये कि वर्तमान समय में ॠतु परिवर्तन के कारण ॠतु जन्य रोगों की वृद्धि हो रही है अतः आयुर्वेद विभाग के द्वारा भेजी गई गुणवत्तायुक्त औषधियों का अधिक से अधिक प्रयोग कर जन सामान्य को रोग मुक्त करें। वर्तमान समय में जन सामान्य में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति विश्वास बढा है।