नवलगढः पोदार कॉलेज के अँग्रेजी विभाग द्वारा एक वेबीनार का आयोजन किया गया | वेबीनार का विषय “ संवाद दक्षता को कैसे विकसित किया जाये” था | वेबीनार का आयोजन कांति कुमार आर पोदार सभागार मे किया गया | वेबीनार का प्रारम्भ अँग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष, प्रो. आर. पी. एस. राठौड़ द्वारा किया गया | इस वेबीनार की मुख्य वक्ता डॉ. नीरजा सारस्वत थी, जो वर्तमान मे मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, जयपुर मे सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्य कर रही है | डॉ. नीरजा सारस्वत ने संवाद शैली मे अँग्रेजी भाषा के महत्व के बारे मे विद्यार्थियों को बताया तथा साथ ही यह भी कहा कि राजस्थान के युवा हर क्षेत्र मे अग्रणी है, परंतु संवाद मे आने वाली कठिनाइयों के कारण उनके भविष्य मे आने वाले अवसरों पर कई नकरात्मक प्रभाव देखने को मिलते है | साथ ही उन्होने बहुत सारी परिभाषाओं के माध्यम से संवाद को वर्णित किया | इस वेबीनार मे अँग्रेजी विभाग के स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों ने भी अपनी सहभागिता निभायी | अंत मे अँग्रेजी विभाग कि व्याख्याता सुश्री मेघा शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि संवादक्षता कैरियर बनाने के लिए बहुत जरूरी है इस प्रकार की सवांद दक्षता पर वेबीनार विद्यार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगी।