Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ में खुला एडीजे कोर्ट,अधिवक्ताओं ने मिठाई खिलाकर व् पटाखे छुड़ाकर मनाई ख़ुशी साथ ही विधायक डॉ राजकुमार शर्मा का जताया आभार


नवलगढ़ -
नवलगढ़ में  एडीजे कोर्ट (अतिरिक्त जिला व् सत्र  न्यायालय  ) स्वीकृत होने पर अधिवक्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी।  इस मोके पर अधिवक्ताओं ने पटाखे छुड़ाकर  व् एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशिया मनाई।  नवलगढ़ विधायक डॉ राजकुमार शर्मा के प्रयास से ये एडीजे कोर्ट की सौगात नवलगढ़ की जनता को मिली है इससे यहाँ के कई मामलो के लिए अब झुंझुनू नहीं जाना पड़ेगा।  इस मोके पर  एडवोकेट अमर सिंह शेखावत ,एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद आर्य , एडवोकेट आनंदीलाल सैनी ,एडवोकेट श्रीकांत मुरारका, एडवोकेट बाबूलाल कुमावत ,एडवोकेट सुरेश सैनी ,एडवोकेट किशोर जांगिड़ ,एडवोकेट सम्पत सिंह शेखावत,  एडवोकेट , लोकेश नारनोलिया , एडवोकेट रमाकांत गौड़ ,एडवोकेट सुनील जाखड़ , एडवोकेट आरिफ खान , एडवोकेट सुरेंद्र भास्कर , एडवोकेट महेश कुमार वर्मा ,एडवोकेट महेश नारनोलिया , एडवोकेट सुमेर सैनी ,एडवोकेट दीपेंद्र सिंह जाखड़ , एडवोकेट महेंद्र सैनी , एडवोकेट दयाराम सैनी , एडवोकेट नरेंद्र चौधरी , एडवोकेट पंकज जांगिड़ , सतवीर सिंह जाखड़ , गिरधारीलाल सैनी सहित काफी संख्या गणमान्य लोग उपस्थित थे


  .