Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार बी.एड.काॅलेज में मनाया शहीद दिवस


नवलगढ-
 दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार टी.टी. काॅलेज में शहीद भगत सिंह की स्मृति में शहीद दिवस मनाया गया। काॅलेज प्राचार्या डाॅ दुर्गा भोजक ने स्टाफ सदस्यों एवं प्रशिक्षार्थियों के साथ मिलकर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव आदि अमर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की । बी.एड. द्वितीय वर्ष छात्राध्यापिका पूर्णिमा शर्मा ने कविता के माध्यम से भगत सिंह को भावभीनी श्रृद्वाजलि अर्पित की । इसी प्रकार बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक महेन्द्र यादव ने अपने स्व रचित कविता से सम्पूर्ण प्रशाल को देश-भक्ति के माहोल में बदल दिया सभी प्रशिक्षणार्थियों ने शहीद दिवस के उपलक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का संचालन बी.एड. प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक विकास कुमार ने किया। दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट के चैयरमेंन कांतिकुमारआर. पोदार एवं ट्रस्टी सुश्री वैदिका पोदार का मानना है कि इसप्रकार के देश भक्ति के कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित किये जाने चाहिए जिससे प्रशिक्षणार्थियों मंे देशभक्ति की भावना का भी विकास हो।