Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

नवलगढ़ का हर ग्राम पंचायत कार्यालय ​बनेगा मिसाल-दिनेश सुंडा


नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने की घोषणा, हर ग्राम पंचायत को नशा मुक्त कार्यालय बनाने की घोषणा

नवलगढ़।झुंझुनूं के नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एक अनूठी पहल करते हुए नवलगढ पंचायत समिति क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों के कार्यालयों को तंबाकू मुक्त कार्यालय घोषित करने का आह्वान किया है। उन्होंने सभी ग्राम विकास अधिकारियों, सरपंचों, जिला परिषद सदस्यों तथा पंचायत समिति सदस्यों के अलावा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालयों में कोई भी तंबाकू सेवन नहीं करेगा। इसके अलावा जो कर्मचारी तंबाकू सेवन करता है। उसे भी तंबाकू सेवन ना करने की अपील की जाएगी। जिसके बाद हम सभी 46 ग्राम पंचायत कार्यालयों को तंबाकू मुक्त कार्यालय घोषित करवाएंगे। उन्होंने कहा कि विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में वे और उनकी टीम ने हमेशा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई है। विश्वविद्यालय के गेट से शुरू किया गया दूध महोत्सव अब गांव ढाणियों तक पहुंच चुका है। इससे पहले पंचायत समिति परिसर में एसडीएम दमयंति कंवर, डीएसपी सतपालसिंह, बीडीओ भागीरथमल मीणा, सीडपीओ इंदिरा सूरा, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़,एसीबीईओ जयसिंह, रमाकांत, संजू, रीटा, सुमित, शबीना व प्रवीण कुरैशी आदि की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में प्रधान दिनेश सुंडा शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने सभी मौजूद लोगों को तंबाकू ना करने और करने वालों को छुड़वाने की शपथ दिलाई।