नवलगढ़- दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित सेठ ज्ञानीराम बंशीधर पोदार कॉलेज, नवलगढ़ में ऑनलाइन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन रीसेंट ट्रेंड्स इन साइंस, ह्यूमिनिटीज एवम इंजीनियरिंग का आयोजन दिनांक 19 जून, 2021 को एडवांस रिसर्च एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन शनिवार को पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने सभी का अभिवादन किया। इसी के साथ विज्ञान के पेपर की शुरुआत कोन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. विवेक कुमार जैन ने की। सेशन चेयर डॉ एस बी एल त्रिपाठी, अनिल कुमार गुप्ता तथा प्रो. शशिकला गुप्ता ने लगभग 40 शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत करवाया। तत्पश्चात कोकनवेनर डॉ. दाऊ लाल बोहरा ने कॉन्फ्रेंस के हयूमिनिटिज व मैनेजमेंट टेक्निकल सेशन को संचालित किया। कॉन्फ्रेंस के सेशन चेयर डॉ. मनु स्मृति शर्मा तथा डॉ. छोटूराम रहे जिसमें लगभग 40 प्रतिभागियों ने पेपर प्रजेंट किया। अन्त में इंजीनियरिंग एवं कम्प्यूटर विभाग के प्रेजेंटेशन हुये जिसमें प्रो. जितेन्द्र कुमार मिश्रा व डॉ. ए.के. मलिक ने करीब 10 प्रतिभागियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में वेलिडिट्री समारोह हुआ जिसमें डॉ. विवेक जैन ने सभी प्रतिभागियों, शोधार्थियों व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस आयोजन में शोधार्थियों ने महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान कहते हुए सामयिक और सार्थक संदर्भो को व्यक्त किया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन माननीय कांतिकुमार आर पोदार तथा ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इस तरह के कॉन्फ्रेंस आयोजन से सभी विद्यार्थियों तथा फैकल्टी के रिसर्च में जागरूकता आएगी और उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।