Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार हवेली म्युजियम पर्यटकों के लिए खुला ।





नवलगढः
दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित डॉ रामनाथ ए पोदार हवेली म्युजियम को आज से देशी -विदेशी  पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है । इसमें पर्यटक प्रातः 8ः00 बजे से सांय 5ः00 बजे तक भ्रमण कर सकेंगे । राज्य सरकार की गाईड लाईन कोविड 19 की पालना जरूरी होगी। बिना मास्क वाले पर्यटकों को म्युजियम में प्रवेश  नहीं मिलेगा। पोदार हवेली म्युजियम में सैनीटाईजर की पूर्णव्यवस्था की गई है। यह जानकारी पोदार हवेली म्युजियम के गाईड सुनील शर्मा द्वारा दी गई है।