Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विधायक डॉ. राजकुमार की अनुशंषा पर 13 सड़कें स्वीकृत, करीब 7करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी सड़कें


नवलगढ़:-
क्षेत्र की जनता को विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने‌ 13सड़कों के विकास कार्यों की सौगात दी है। विधायक डॉ. शर्मा ने बताया कि करीब 7करोड़ रुपए की लागत से 13सड़कें बनेंगी। इसके तहत 112.50लाख की लागत से कोलसिया से महापुरुष होकर बड़वासी तक 4.5किमी., 50लाख की लागत से परसरामपुरा से डालाना जोहड़ होकर धमोरा तक 2किमी., 62.50लाख की लागत से जेजूसर से देलसर तक 2.5किमी., 75लाख की लागत से जेजूसर से डाबड़ी तक 3किमी., 125लाख की लागत से नवलगढ़-गोल्याना रोड से नवोड़ी कोठी होकर बागोरिया की ढाणी तक 5किमी., 75लाख की लागत से कसेरु सड़क से गोगामेड़ी होकर मेघवाल बस्ती तक 3किमी. सड़क बनाई जाएगी। साथ ही ढिगाल से स्वामी की ढाणी तक 2किमी., भोजनगर में 500मीटर, घोड़ीवारा बालाजी से घोड़ीवारा खुर्द तक 1किमी., निकूदास की बगीची बिरोल में 250मीटर, डूंडलोद से छतरीवाली ढाणी तक एप्रोच सड़क 1.5किमी., टोंक‌ छीलरी से मालियों की ढाणी तक 750मीटर, परसरामपुरा से कोलसिया के बीच बची हुई 500मीटर सड़कें भी बनाई जाएंगी। जल्द ही इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।