Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार हिन्दी माध्यम का 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।


नवलगढः
दी आनन्दी लाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पानाबाई रामनाथ पोदार सी सै स्कूल, नवलगढ का 10 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेर्णी में उतीर्ण हुए विद्यालय स्तर पर प्रियंका सैनी 88.00 प्रतिशत, जयवीर, नमन गहलोत, भारती सैनी, दिव्या कुमारी सैनी एवं सुजल घोडेला ने 85 प्रतिशत और आलीम खान, मोहम्मद अफजल चौबदार ने 82 प्रतिशत अंक अर्जित कर क्रमष प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया है। 11 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। पोदार ट्रस्ट के अधिशाषी निदेशक  एम डी शानभाग एवं पोदार हिन्दी माध्यम स्कूल के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने प्रतिभावान एवं उर्तीण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांति कुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने प्रतिभावान एवं उर्तीण विद्यार्थियों को एवं इनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।