Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भूगोल विषय में रोजगार के आयाम पर व्याख्यानमाला आयोजित


नवलगढ़
-स्थानीय पोदार महाविद्यालय में संकाय विकास कार्यक्रम के अंतर्गत “भूगोल विषय में रोजगार के आयाम” विषय पर विभागाध्यक्ष प्रो. शान्तिलाल जोशी ने वार्ता प्रस्तुत की | सभी विषयों से सम्बन्ध स्थापित करते हुए प्रो. जोशी ने भूगोल विषय को महत्त्व की चर्चा की |

प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित तीसरे संकाय विकास कार्यक्रम में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जोशी ने भूगोल विषय के विभिन्न रोजगार आयामों की विस्तृत चर्चा करते हुए संभागियों को सलाह दी कि वे छात्र-छात्राओं को विषय के प्रति जागरूक कर उन्हें रोजगार के विभिन्न आयाम के प्रति रूचि विकसित कर सकते हैं | प्रो. जोशी ने भूगोल के छात्रों के लिए उपलब्ध विभिन्न रोजगार क्षेत्र के क्रेटोग्राफर ड्राफ्टर, टाउन प्लानर, जी.आई. एस. मौसम वैज्ञानिक, शोध, शिक्षा डेमोग्राफर आदि क्षेत्रों में रोजगार के आयामों पर प्रकाश डाला | प्रो. जोशी ने देश- विदेश में भूगोल विषय के उपलब्ध पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की |

प्रो. जोशी ने पर्यावरण समस्याओं का जिक्र करते हुए आहवान किया, कि छात्रों को इस विषय को स्पष्ट करना चाहिए क्योंकि इसमें रोजगार की बहुत संभावनाएं हैं | उल्लेखनीय है कि नवीन शिक्षा पद्दति की धारणा के अनुरूप महाविद्यालय में संकाय सदस्यों को विभिन्न विषयों की अनुपयोगिता के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से आयोजित इस क्रमिक कार्यक्रम में विषय की गहन जानकारी उपलब्ध कराने के लिए खुला सत्र भी आयोजित किया जाता है |

कार्यक्रम के खुले सत्र में कार्यशाला सहभागियों में से अकादमिक निदेशक, डॉ. के. बी. शर्मा, उप-प्राचार्य, डॉ विनोद सैनी,  ने समस्या निवारण हेतु जानकारी प्राप्त करने के लिए अनेक प्रश्न किए | जिसका संतोषपद उत्तर प्रो. शांतिलाल जोशी ने दिया | आयोजन का संचालन संयोजन प्रो. सुमन सैनी ने किया | डॉ. के. बी. शर्मा ने सभी के प्रश्नों के उत्तर सारगर्भित, सार्थक रूप में दिशा बोध प्रदान करते हुए सफल कार्यशाला के संचालन के लिए हर्ष ध्वनि कर आशीर्वाद प्रदान किया | प्रो. राकेश जांगिड ने मंचस्त व सभी संभागियों का आभार प्रकट किया |