Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सालासर धाम में पाटोत्सव कार्यक्रम के तहत नानी बाई के मायरे का शुभारम्भ


पंकज पोरवाल 

 भीलवाड़ा। शहर के वैभव नगर स्थित सालासर धाम बालाजी मंदिर में तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे का आयोजन पंडित सूर्य प्रकाश महाराज के मुखारविंद से शुरू हुआ। सालासर बालाजी धाम समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि बालाजी महाराज के पाटोत्सव कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे का आयोजन शुक्रवार तक किया जाएगा। कथा समय दिन में 1ः00 बजे से 4ः00 बजे तक का है। समिति के कोषाध्यक्ष भागचंद सोमानी ने बताया कि मंदिर परिसर में दिनांक 19 नवंबर को रात्रि 8ः00 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ नवल भारद्वाज के सानिध्य में किया जाएगा।। मायरे के आयोजन में समिति के सदस्य प्रदीप काकरिया, मनीष सोमानी, कैलाश गुप्ता एवं संजय नागदा उपस्थित थे।