Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मुख्यमंत्री सलाहकार व नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चौमूं में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ


चौमूं
-मुख्यमंत्री सलाहकार व नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सामाजिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी ,चौमूं में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित ,चौमूं युकां विस अध्यक्ष अनुज आत्रेय के नेतृत्व में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर व अभिनंदन समारोह ,चौमू के जयपुर-सीकर हाईवे स्थित राधास्वामी बाग तिराहे पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन ,शिविर में 106 यूनिट रक्तदान संग्रहित ,इस अवसर पर लालाराम बलेसरा, अभिषेक सैनी, शंकर चतुर्वेदी, राजकुमार नरेड़ा, डॉ. हनुमान बराला, डॉ अवधेश शर्मा, शैलेंद्र चौधरी, पार्षद उत्तम गोठवाल, पार्षद महेश मीणा, कन्हैयालाल थावरिया, संजय योगी, मुकेश चोपड़ा, राकेश शर्मा जयरामपुरा, डॉ दीपिका बराला, ओमी मीणा, राजपाल मीणा, मुकेश शर्मा, मुकुल हरितवाल, मनोज मीणा, मनीष शर्मा, शरद शर्मा, गोपाल प्रजापत, केशर गुर्जर, देवेंद्र शर्मा समेत पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण और गणमान्यजन रहे उपस्थित