नवलगढ़ -पोदार कॉलेज नवलगढ़ के प्राणी विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने एमएस.सी. फाइनल में कीर्तिमान स्थापित किया। इस विषय की स्टूडेंट शिल्पा बड़गूजर ने 85% अंक अर्जित कर शेखावाटी विश्वविद्यालय की मैरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया व कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय स्तर पर द्वितीय स्थान पर विनय गहलोत (80%), तृतीय स्थान पर कौशर खत्री (79.8% ) ने प्राप्त किया है। शिल्पा,पूजा,नीतू आदि छात्राओं ने एक प्रश्न पत्र में शत् प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना नाम उज्ज्वल किया। दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजीव के. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार , एम. डी शानभाग एवं पोदार कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र सिंह, अकादमिक निदेशक के. बी. शर्मा, उप प्राचार्य, डॉ विनोद सैनी एवं विभागाध्यक्ष दाऊलाल बोहरा एवं स्टाफ सदस्य प्रो.राकेश कुमार जाँगिड़ एवं प्रो. रमा डीडवानिया ने बधाई दी।