नवलगढ़। उद्योगपति व् भामाशाह गोविंदराम बासोतिया की धर्मपत्नी स्वर्गीय पुष्पा देवी बासोतिया की सोमवार को आयोजित तीये की बैठक में सैंकड़ों लोगों ने पहुंचकर दिवगंत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी जताई। स्वर्गीय पुष्पा देवी को श्रद्धांजलि देने वालों में आईपीएस संजय अग्रवाल, आरजेएस भरत भूषण, आरएएस वीपी सिंह, पण्डित मोटर्स के सुभाष, सुरेश शर्मा सहित अनेक लोग शामिल हैं। इससे पहले अमृत वाणी के पाठ हुए। फिर ब्रह्मकुमारी आशा बहन, स्वाती बहन ने प्रवचन किये, वहीं उपस्थित सभी जनों ने मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात जारी शोक संदेशों का वाचन किया गया। गर्वनर ऑफ वेस्ट बंगाल जगदीश को- धनखड़, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित अनेक संगठनों द्वारा भेजे गए शोक संदेश पढ़े गए। इसके पश्चात उपस्थित जनों ने पुष्पांजलि दी, जिनमें सीकर से पीहर पक्ष के नटवर नागरदत्त शर्मा, डॉ. नन्दकिशोर शर्मा, राकेश लाटा, राजकुमार जी पुजारी, देवकी शर्मा, सतीश जोशी व महिलाओं ने संवेदना प्रकट की। उद्योगपति विवेक शर्मा, ऋचा शर्मा, संजय सरोलिया, श्रीकांत मुरारका, ओमजी सर्राफ व डॉ. अनिल हमें शर्मा, गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष रतन शर्मा, विप्र फाउण्डेशन के काम प्रदेशाध्यक्ष कर्नल एड. राजेश, विमलेश शर्मा, झुंझुनूं से उमाशंकर के महमिया व गौड सनाढ्य के हरिशर्मा ने पुष्पांजलि दी।
- Home-icon
- Features
- _Division
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Rajasthan
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel