Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आई टी सेंटर पंचायत समिति नवलगढ़ में आधार सेवा केंद्र शुरू‎


नवलगढ़
- आई टी सेंटर पंचायत समिति नवलगढ़ में आधार सेवा केंद्र का बुधवार को शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि प्रधान संघ के प्रदेशाध्यक्ष एवं नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा, विकास अधिकारी नवलगढ़ नृसिंह प्रसाद तिवाड़ी और  प्रोग्रामर सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग नवलगढ़ विनोद कुमारी ने आधार सेवा केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर सुंडा ने श्री गणेश प्रतिमा एवं पौधा मांगीलाल शर्मा को भेंट कर शुभकामनाएं दी। फाउंडर एंड सीईओ - हैप्पी 2 हेल्प यू टेक्नोलॉजी प्रदीप शर्मा ने बताया करीब 6 माह से शहर में आधार कार्ड पंचायत समिति में नहीं बनने से लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा था जिसके समाधान हेतु जिला कार्यालय से समन्वय कर नया आधार सेवा केंद्र शुरू करवाया तथा अब पंचायत समिति नवलगढ़ के आई टी सेवा केंद्र में सोमवार से शनिवार तक कार्यालय समय में आधार कार्ड संबंधी सभी कार्य करवाए जा सकेगे।


आधार ओ आई सी सूचना सहायक शंकर लाल कुमावत एवं आधार ऑपरेटर सुभकरण सैनी ने बताया कि नया आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा, जबकि आधार अपडेट संबंधी कार्य सरकार की निर्धारित दर पर किए जाएंगे। उद्घाटन के मौके पर प.स. रिंकू पूनियां , प.स. सुभीता सीगड़ , सीए जीतेन्द्र वर्मा  ,सहायक प्रोग्रामर संदीप सैनी एवं मुकेश कुमार निमल सूचना सहायक संगीता सैनी, ललिता जांगिड, श्री राम सैनी सहायक विकास अधिकारी बंशीधर कालेर देविदत शर्मा जगदीश प्रसाद पुष्पेन्द्र प्रशासनिक  अधिकारी सांवरमल मीणा कनिष्ट सहायक संजय कुमार सुरेंदर कुमार राजेश कुमार संतोष कुमार विनोद कुमार कनिष्ठ सहायक रेणु कुमारी,पंकज कुमार शर्मा , विकाश गढ़वाल , कमलेश शर्मा , धर्मेंद्र सैनी , समीर अली आदि लोग मौजूद थे ।