Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांस्कृतिक प्रभाव पर सेमीनार का आयोजन



दी आनंदीलाल पोदार ट्रस्ट की ओर से संचालित सेठ जी बी पोदार कॉलेज नवलगढ़ में वाणिज्य संकाय के द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था पर सांस्कृतिक प्रभाव विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में मुख्य वक्ता डॉ राकेश कुमार कुमावत थे जिन्होंने अपने उद्बोधन में भारतीय अर्थव्यवस्था पर संस्कृति प्रभाव के बारे में बताया कहा कि भारत में सकल घरेलू उपयोग में वृद्धि का एक सशक्त माध्यम हों जिसके कारण उनका अर्थव्यवस्था पर सदैव सकारात्मक प्रभाव रहे तथा वर्तमान समय में भी इन पर ध्यान केंद्रित करके भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर के स्तर को प्राप्त करने में सहायता प्राप्त की जा सकती है सेमीनार में बी.कॉम एम.कॉम के विद्यार्थियों उपस्थित रहे कार्यक्रम संयोजक डा. संजय कुमार सैनी ने सभी का  आभार व्यक्त किया।

 पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन राजीव के पोदार, अधिशासी निदेशक एमडी शानबाग, पोदार ट्रस्ट के सलाहकार डॉ.रामगोपाल शर्मा, सी सी ओ प्रतीक पराशर, प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र सिंह, उप प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सैनी, ने सेमीनार आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की सेमीनार में वाणिज्य संकाय की व्याख्याता डॉ.नीरज बसोतिया, प्रो संदीप जांगिड़, प्रो मुकेश सैनी, प्रो प्रमोद शर्मा, प्रो श्वेता बेरीवाल उपस्थि थे ।