दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित सेठ ज्ञानीराम बंशीधर पोदार कॉलेज, नवलगढ़ के गणित विभाग में वैज्ञानिक अनुसन्धान विषय पर पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें अनु सैनी एवं निशा ने प्रथम स्थान, अंजली सैनी ने द्वितीय स्थान तथा मनीष चेजारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस प्रतियोगिता के समन्वयक प्रो. सुचिता जांगिड थे । विभागाध्यक्ष डॉ. विद्याधर शर्मा, प्रो. संजय कुमार आदि ने विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया।
पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल के सदस्य प्रो. संगीता कुमावत, प्रो निधि जोशी एवं संजय कुमार रहे।
सलाहकार डॉ. रामगोपाल शर्मा, प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र सिंह, उप प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार सैनी ने विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गए पोस्टरों का अवलोकन किया और उन्हें प्रोत्साहित किया। दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजीव के. पोदार, ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार, अधिषाषी निदेशक श्री एम. डी. शानभाग एवं श्री प्रतीक पराशर, सी.ओ.ओ. ने इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों को बधाईयाँ प्रेषित की।